इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप की दी जीत की बधाई

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप की दी जीत की बधाई दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबीयंत अमेरिका दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे हैं। राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद पिछले माह वे सबसे पहले चीन गए थे। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को भी जीत की बधाई दी। आज राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ भी उन्हें बैठक में शामिल होना है। प्रबोवो ने कहा कि वह गुटनिरपेक्ष विदेश नीति अपनाएंगे।



इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया हैं। वीडियो को शेयर करते हुए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने लिखा कि ” मुझे खुशी है कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति  डोनल्ड ट्रंप को मैने सीधे फोन से बधाई दी। और इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर संभव हो तो सर मैं आपसे व्यक्तिगत रूप से मिलना चाहूंगा। तथा मैं आपको मिलकर बधाई देना चाहता हूं। तथा उन्हें ट्रंप के चुनाव के दौरान हुए हत्या के प्रयासों का भी जिक्र किया था। जिसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि मै बहुत भाग्यशाली हूं, तथा मैं सही जगह था। और सही दिशा में था। अगर उस दिन कोई दुर्घटना हो जाती तो आज मैं आपसे बात न कर पता।उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

डोनाल्ड ट्रंप ने जवाब में कहा कि आप जब चाहे, हम मिल सकते है। और उन्होंने अपनी सफलता तथा जीत को लेकर भी खुशी जाहिर की। और कहा कि यह उनकी बहुत बड़ी जीत हैं। प्रबोवो एक बहुराष्ट्रीय दौरे पर हैं, जिसमे पेरु ,ब्राजील ,यूके आदि देश शामिल हैं

Leave a Comment