नीदरलैंड में इजरायली फुटबॉल फैंस पर किया गया हमला, 5 लोग हुए घायल

नीदरलैंड में फुटबॉल मैच के दौरान इजरायली फैंस पर हमले किए गए। जिसमें की काफी लोगों की घायल होने की खबर सामने आई हैं। इसराइली समर्थकों के साथ मारपीट भी की गई। 5 घायलों व्यक्तियों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया।यह हमला गुरुवार को किया गया था।

पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायली लोगो को वहां से लाने के लिए 2 विमान भी भेजा है। नेतन्याहू इन सारी घटनाओं को काफी गंभीरता से लेते हैं। इस मामले मे एम्स्टर्डम पुलिस ने 62 लोगो को अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं। यह घटना फुटबॉल मैच के दौरान शुरू हुई, और मैच के बाद भी जारी रही। इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय ने नीदरलैंड की राजधानी एम्स्टर्डम में अपने नागरिकों को यह आदेश दिया हैं कि वो अपनी सुरक्षा का ध्यान रखे, और जब तक स्थिति सामान्य नही होती ,तब  तक होटल रूम में ही रहे।
इजरायल की सुरक्षा मंत्री ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि फुटबॉल खेल देखने गए प्रशंसकों को यहूदी विरोधी भावनाओं का सामना करना पड़ा। और उन पे केवल यहूदी विरोधी और इसराइल समर्थक के आधार पर क्रूरतापूर्वक हमला किया गया। फेमके हेल्समा ने इस हमले के बाद फिलिस्तीन समर्थक  प्रदर्शन पर 3 दिन के लिए प्रतिबंध लगा दिए हैं। मेयर फेमके हेल्समा ने बताया कि मेकाबी तेल अवीव के प्रशंसक पर शहर में हमला हुआ हैं। तथा पुलिस ने लोगों को सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप किए ओर लोगों को सुरक्षित होटल रूम पहुंचाने का हर संभव प्रयास किया, और 5 लोगो को गिरफ्तार भी किया। पुलिस ने बताया कि उन्होंने इस घटना की जांच शुरू कर दी हैं। लेकिन अब तक,जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं उनके बारे मे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई हैं।
दोनों देशों के नेताओ ने इस घटना की कड़ी निंदा की हैं। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक सूफ ने अपने एक्स में पेस्ट करते हुए कहा कि , उन्होंने हिंसा कि खबरे देखी , और इजरायली लोगो पर यहूदी विरोधी हमले पूरी तरह अस्वीकरणीय हैं।” मैं इस हमले से जुड़े सभी सभी लोगों के साथ संपर्क ने हूं “। सूफ ने बताया कि उन्होंने नेतन्याहू से बात की और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Comment