इसराइल का वार ईरान का बुरा हाल

25  दिनों के बाद इसराइल ने लिया अपना बदला, आधी रात को बरसाए ईरान पर रॉकेट एक अक्टूबर को ईरान द्वारा इसराइल ओर हमला किया गया था। जिसके बाद इसराइल भी 25 दिनों के बाद, 26 अक्टूबर को ईरान पर हमला किया। और ईरान के लगभग 10 सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी। इसराइल ने ईरान के साथ सीरिया पर भी हमला किया हैं।

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार इजरायल ने आधी रात करीब दो बजे सीरिया पर हमला किया था।
हिजबुल्लाह हसन के मारे जाने के बाद ईरान ने इसराइल पर कई दिनों से हमला कर रहा था। इसराइल डिफेंस फोर्सेज की तरफ से एक ट्वीट जारी किया गया कि लगातार ईरान की तरफ से हमले हो रहे थे, जिसकी जवाबदेही में इसराइल अब ईरान के सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहा हैं। IDF के प्रवक्ता ने कहा कि दूसरे देश की तरह हमे भी अपना बदला लेने का अधिकार हैं। और यह इसराइल ओर इसराइल की नागरिकों की सुरक्षा के लिए भी जरूरी हैं।इसराइल, ईरान और इराक तीनों ने अपना एयर लाइंस बंद कर दिया है। और सारी फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। इसराइल की मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि अमेरिका भी उसके पक्ष में हैं। और उसने ईरान को हमला न करने को  कहा हैं।

Leave a Comment