झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव ख़तम हो चुके हैं और एग्ज़िट पोल भी आ चूका है और अब सब पार्टियों की पोल भी 23 नवंबर को खुलेगी महाराष्ट्र और झारखंड के चुनावी पोल के अनु सार दोनों जगह लगता है कि बीजेपी की सरकार ही बनेगी लेकिन पिछले दो चुनाव से इनपर भरोसा करना मुश्किल है
येएग्ज़िट पोल का किया है कहना
लोग जेसे सर्वे करते समय उस हिसाब से सही अंदाज़ा लगाना मुश्किल है पर एक बात समझ में नहीं आती कि जब वोटर किसको वोट देकर आया है वाह किसी को ये बात बताता ही नहीं तो एग्ज़िट पोल को केसे पता चलता है
किया होगा बीजेपी की जीत
वोटिन परसेंटेज देखा जाए तो झारखंड हो या महाराष्ट्र दोनों जगह बीजेपी के जितने की उम्मीद जादा है वेसे वोट पार्सनटेज को इसे समझा जाता है कि वह कांग्रेस या किसी पार्टी का वोटर है परम्परागत वोटर होता है पर बीजेपी का वोटर जब भी वोट देने जाएगा वो अपने साथ कुछ या वोटर भी ले जाता है
और ये अक्सर देखा गया है कि बीजेपी को आरएसएस का भी समर्थन मिलता है वोटिंग परसेंटेज बीजेपी तरफ़ भी झुका हुआ है.
भाई बड़ी मुश्किल है अब देखना ये है कि बाजी मारता कौन है कुर्सी की रेस गाए की जानकारी पाने के लिए बनी रही हमारे चेनल DESINEWZ के साथ