बांग्लादेश के तट पर क्या कर रहे हैं पाकिस्तान के जहाज क्या भारत पर हो सकता है हमला? हाल ही में पाकिस्तान जब 53 साल के बाद पहुचा बांग्लादेश के सबसे बड़े चटगांव बंदरगाह पर इसने दोनों देशों के बीच व्यापार सुरू होने की उम्मीदें बढ़ाई है लेकिन इसने भारत की चिंता को भी बढ़ा दी है
1971 के बाद ये पहली बार हे जब दोनो देसो के बीच सिधा समुद्री संपर्क कायम हुआ
इससे पहले पाकिस्तान से बांग्लादेश को होने वाला आपसी व्यापार सिंगापुर या श्रीलंका के ज़रिए होता था मगर अचानक से पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ती नजदिकियो चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
इस मुदै को समझने के लिए हमें इतिहास के कुछ पनो को पलटना होगा 1971 के युद्ध से पहले नौ महीने पाकिस्तानी सेना के दुआरा किये गए अत्याचार को बर्दाश्त करने के बाद भारत दुवारा मिलि आजादी के बाद और बांग्लादेश के स्वतंत्र राष्ट्र के तौर पर उभरने के बाद बांग्लादेश और पाकिस्तान रिश्ते कुछ खास नहीं रहे हैं.
अब देखना ये पाकिस्तान है अब इस नई दोस्ती का इस्तमाल करके भारत फिर से नुक्सान पहुचाने की कोशिश करता है या फिर भारत इस दोस्ती को आगे जाने से रोकता है.