स्कूली बच्चे तथा अन्य 7 लोगों की आई मौत की खबर

शुक्रवार की सुबह पाकिस्तान के बुलचिस्तान में हुआ आतंकी हमला। पाकिस्तान में तो आयदिन आतंकी हमलों की खबरें आती रहती हैं । इस बार आतंकियों ने स्कूल बस पर हमला किया था,
हमला,जिसमे 5 स्कूलों बच्चे और सात अन्य लोगों व एक पुलिस कर्मी की मृत्यु की खबर सामने आई हैं।22 लोग उस हमले मे घायल भा हुए है। घायल लोगों में ज्यादातर बच्चे ही शामिल हैं। घायलों की की संख्या ओर भी बढ़ सकती हैं।इन्हें स्कूल के पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।जिसके बाद वहां के लोग पूरे सहम से चुके हैं। और पूरे इलाके में इमरजेंसी घोषित कर दिया गया हैं।


बताई गई जानकारी के अनुसार तो यह धमाका मुस्तांग जिले के सिविल अस्पताल चौक स्थित एक स्कूल के पास सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर हुआ था। इस विस्फोट को रिमोट की मदद से अंजाम दिया गया। एक मोटरसाइकिल पर कंट्रोल EID बम लगाया गया था।कई सारे गाड़िया,स्कूल बस, ऑटो इस धमाके मे क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह घटना इतना भयानक था कि जिसमें स्कूली बच्चे भी इसमें फंस गए।
अन्य जानकारी से पता चला कि ये पोलियो गाड़ी को निशाना बनाना चाहते थे।  पोलियो वैक्सीन का पाकिस्तान और अफगानिस्तान द्वारा काफी विरोध किया जाता हैं।

पुलिस अधिकारी डीओपी ने बताया कि घायलों मे से 11 को बेहतर इलाज के लिए क्वेटा ट्रामा सेंटर ले जाया गया। ब्लूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “मै इस विस्फोट की निंदा करता हूं और अमानवीय करार दिया “।  उन्होंने यह भी लगा कि अब आतंकवादियों ने गरीब निर्देश मजदूर के साथ अब बच्चों को भा निशाना बनाया हैं। उनका कही न कही इशारा कुछ समय पहले , एक बांध निर्माण  स्थल पर बंदूकधारियों द्वारा हमला किया गया था । जिसमे 5 मजदूर की मौत हो गईं थी।

Leave a Comment