क्या खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला आएगा भारत…. भारत ने कनाडा से की अर्श डाला की प्रत्यर्पण की मांग

क्या खालिस्तानी आतंकी अर्श डाला आएगा भारत…. भारत ने कनाडा से की अर्श डाला की प्रत्यर्पण की मांग खालिस्तानी टाइगर फोर्स के प्रमुख अर्श डाला को पिछले महीने के अंत में कनाडा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था।2023 मे भारत ने अर्श डाला को आतंकवादी घोषित कर दिया था। और उसी समय कनाडा सरकार से अनुरोध डाला कि गिरफ्तारी के लिए कनाडा सरकार से अनुरोध किया था। जानकारी के अनुसार भारत खालिस्तानी आतंकी डाला के प्रत्यपर्ण की मांग करेगा। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह के मौत के बाद अर्श डाला ही आतंकी संगठन फोर्स को लीड कर रहा था। निज्जर के समक्ष मिलकर उसने अपने पंजाब किलिंग कि वारदातों को अंजाम दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल गुरुवार को बताया कि हालिया गिरफ्तारी को देखते हुए एजेंसियां प्रत्यर्पण  अनुरोध पर आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि अर्श डाला के अपराधिक रिकॉर्ड और कनाडा में इसी तरह की अवैध गतिविधियों में उसकी संलिप्तता को देखते हुए भरोसा हैं कि उसे भारत में न्याय का सामना करने के लिए प्रत्यापित या निर्वासित किया जाएगा। रणधीर जायसवाल ने यह भी बताया कि भारत ने कनाडा सरकार को इन मामलों मे कई जानकारी भी प्रदान की थी। अर्श डाला के संदिंध आवासीय पते , मोबाइल नम्बर, अचल एजेंसीया , आदि का विवरण LMT में तहत कनाडा को एक अलग अनुरोध भी भेजा गया था। जो कि जनवरी 2023 में कनाडाई सरकार को भेजी गई थी। जिसका जवाब मार्च 2024 को दिया गया।

क्या कनाडा सरकार अर्श डाला को बचाने कि कर रही हैं कोशिश

क्या कनाडा सरकार अर्श डाला को बचाने कि कर रही हैं कोशिश अर्श डाला की गिरफ्तारी की बाद गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश होना था। कनाडा की सरकार जस्टिन ट्रुडो की सरकार के वकील ने एप्लीकेशन लगाई 517 पब्लिक एक्ट के तहत् मीडिया पर प्रतिबंध लग दिया जाए। इधर भारत की एजेन्सी के तरफ से भी बयान आया कि अभी तो कुछ घंटे भी नहीं हुए और डाला का बचाव करने की इतनी कोशिश होने लगी। जुलाई 2023 में भी भारत द्वारा कई सबूत पेश करने के बाद भी डाला कि गिरफ्तारी को अस्वीकार कर दिया गया था।

Leave a Comment