मणिपुर में आज राजनितिक माहोल काफी गरमा हो गया है | मणिपुर के CM ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है | सूबे के CM बिरेन सिंह ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है | मणिपुर के विधायको और मंत्रियों और बीजेपी के सांसद संबित पात्रा के समेत बिरेन सिंह राज्यपाल से मिलने राज्य भवन पहुचे थे | आज ही के दिन कुछ देर पहले ही बिरेन सिंह ने दिल्ली के गृह मंत्री अमित साह से भी मुलाकात की थी | इसके बाद ही अमित साह ने सभी सुरक्षा एजेंसी को हाई अलर्ट पर रहने का आदेश दिया था |
मणिपुर के विधयाकों ने नरेद्र मोदी को लिखा पत्र |
बिरेन सिंह को लेकर मणिपुर के विधायकों में भी नाराजगी थी , मणिपुर के 19 विधायकों ने बीते अक्टूबर में नरेन्द्र मोदी जी को एक पत्र लिखा था जिसमे उन्होंने बिरेन सिंह के खिलाफ नाराजगी जताई और पत्र में लिखा की , मणिपुर की जनता हमसे सवाल कर रही है की पिछले २ सालों से मणिपुर की हिंसा संत नहीं हो रही सरकार इसपर किसी तरह का एक्शन क्यों नहीं ले रही सरकार की तरफ से अभी तक शांति क्यों नहीं बहाल हुई | अगर जल्द समाधान नहीं निकला तो विधायकों से इस्तीफा देने की मांग भी की जा रही है |