अमेरिका में लगातार चौथी बार हुआ विमान हादसा

Photo of author

By Admin

अमेरिका में लगातार चौथी बार विमान हादसे की खबर सामने आई हैं। यह दुर्घटना स्कॉटसडेल एयरपोर्ट पर हुई हैं। दो विमान के आपस में टकराने से यह हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। ओर दो लोग की घायल होने की खबर सामने आई हैं। दोनों व्यक्ति कोट्रामा सेंटर भेजा गया,घायलों को इलाज वही पर किया जा रहा हैं।

10 फरवरी को हुई दुर्घटना

ये विमान हादसे 10 फरवरी को हुई थीं।अमेरिका में 12 दिनों मे लगातार चौथी बार विमान हादसा हुआ हैं। इन हादसों में तो काफी लोगों की मृत्यु जी चुकी थी। दो विमानों के टक्कराने से यह भयानक हादसा हुआ हैं। हादसा इतना खतरनाक था कि उसी क्षण एक व्यक्ति की मौत हो गईं हैं। अमेरिकी में विमान हादसे के मामले में बहुत ज्यादा बढ़त हुई हैं।

रनवे को हादसे के बाद किया गया बंद

विमान दुर्घटना के बाद अभी रनवे को फिलहाल बंद कर दिया गया था। इस दुर्घटना का क्या कारण था ये पता नही चल पाया है । लेकिन यह जानकारी मिली हैं कि जीत में कुछ लैंडिंग गियर में खराबी होने के कारण यह हादसा हुआ होगा।
अमेरिकी की राजधानी वॉशिंगटन में 29 जनवरी को विमान हादसे में 67 लोग की मौत हो गईं तू ओर कई सारे लोग घायल हो गए थे।  6 फरवरी को भी अमेरिका में विमान दुर्घटना ही हुई थी। उस दुर्घटना में भी 9 यात्री तथा एक पायलट की मौत हो गईं।

Leave a Comment