दिल्ली के स्कूलों में फिर मचा हड़कंप, 40 स्कूल को मिली धमकी…

Photo of author

By Admin

आज सुबह सुबह दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं। यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई हैं। स्कूल ने तुरंत यह खबर प्रशासन को दी । जिसके तुरंत बाद स्कूल को खाली कराया गया। और बच्चों को घर भेज दिया गया। इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर से बीजेपी को लेकर कड़वे बयान दिए। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हैं। फिलहाल तो पुलिस इस ईमेल को नकली वा फर्जी बता रही हैं।इससे पहले भी कई बार दहशत फैलाने के लिए स्कूलों को ईमेल भेजे गए है। 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी दिल्ली के 40 स्कूलों बम से उड़ाने धमकी सोमवार की सुबह मेल के द्वारा दी गई थी। 40 की लिस्ट में दिल्ली कई बड़े स्कूल शामिल है बच्चों की सेफ्टी को देखते हुएं बच्चों वापस घर भेज दिया गया है।

इन स्कूलों को मिले ईमेल के माध्यम से धमकी

मॉडर्न स्कूल
Dps स्कूल
GD स्कूल
DAV स्कूल
कैंब्रिज स्कूल
गोयनका पब्लिक स्कूलों
सलवान  पब्लिक स्कूल
ब्रिटिश स्कूल
मदर मेरी स्कूल

पुलिस ने बताया कि बम की धमकी सुबह 6:15 में जीडी गोयनका पश्चिम विहार से मिली थी सूचना मिलते ही पुलिस डॉग स्क्वाड को लेकर सर्चिंग स्क्वाड और फायर ब्रिगेड लेकर वहां पहुंची पर तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।ईमेल में लिखा था कि स्कूल में छोटे छोटे बैम लगाए गए है। अगर उनकी फिरौती की रकम नहीं मिलेगी तो बम ब्लास्ट कर दिया जाएगा। इस मेल में 30,000 डॉलर की मांग की गई थी।  ईमेल में लिखा था कि छोटे छोटे बम स्कूल में लगा दिए गए हैं। अगर उनकी मांग नहीं पुरी होगी तो बम की विस्फोट कर दिया जाएगा।यह मैसेज 9 दिसंबर सुबह 7 बजे आया था। जिसके बाद पूरा हड़कंप मच गया। स्कूलों ने जल्दी जल्दी इसकी जानकारी पुलिस को दी।

ये धमकियां ईमेल से भेजी गई थी धमकी देने वाले ने bm धमाका ना करने के लिए 30 हजार अमेरिकी डोलर की मांग की है । और यह पहली बार नहीं बल्कि इसे पहले भी दिल्ली में मई 2024 में भी 150 स्कूलों उड़ाने की धमकी दी गई थी।

रविवार को रात को 11:38 में भी मिला था एक मेल ।

पुलीस ने बताया कि रविवार को रात को 11:38 में भी एक मेल मिला था जिसमें लिखा था कि मैंने कई जगह पर बम लगाए हैं और इतने छोटे और पूरी तरह से छिपे हुए हैं। जिस बिल्डिंग में बम है उसमें कुछ खास नुकसान नहीं होगा पर लोग बुरी तरह से घायल हो सकते हैं। आप लोग समझदार हैं मुझे 30 हजार अमेरिकी डोलर दे दिये जाएं नहीं तो में बम विस्फोट कर दूंगा।

पहले भी दिल्ली के अस्पतालों और स्कूलों को मिल चुकी हैं धमकी

हालाकि ऐसा पहले भी हुआ हैं कि कई सारे दिल्ली के अस्पताल और स्कूलों को धमकी पहले भी मिल चुकी हैं। ओर लोगों इसीलिए पुलिस ने उस ईमेल को फर्जी बताया है। लेकिन साथ ही पुलिस इस मामले की पूरी जांच भी कर रही हैं।
और स्कूलों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने भी की आलोचना

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने इस घटना की आलोचना की हैं। और केंद्र सरकार को इस मामले में गंभीरता बरतने को कहा हैं। अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना के बाद अमित शाह को इस घटना को गंभीरता पूर्वक निपटने को कहा हैं।दिल्ली की CM आतिशी ने बीजेपी सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार सुरक्षा देने के अपने इकलौते काम में असफल रही दिल्ली में आए दिन लूटमार फायरिंग मडर जैसी वारदाते बढ़ती जा रही है। तो कभी स्कूलों में बम बिलास्ट की धम किया मिला रही है। हालत कभी भी इतने खराब नहीं थे जितने बीजेपी सरकार में हो चुके हैं।

Leave a Comment