एयर इंडिया अब अपने यात्रियों को देने जा रही हैं नए साल का सबसे बड़ा उपहार, अब फ्लाइट में मिलेगा WIFI,,,

Photo of author

By Admin

एयर लाइन एयर इंडिया ने अपने यात्रियों के लिए नए वर्ष पर एक बड़ा ऐलान किया हैं। बुधवार को एयर इंडिया ने घोषणा की कि अब  लोग प्लेन में वाईफाई इस्तेमाल कर पाएंगे। जिससे वे अपने सोशल मीडिया पर एक्टिव रह सकते है। अपना जरूरी काम कर सकेंगे। इंटरनेट की मदद से सभी पल पल अपडेट्स रख पाएंगे। इस नियम से सभी यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। ओर ये सभा लोगो के लिए नव वर्ष की बहुत बड़ी खुशखबरी है। यह सेवा फ्लाइट्स में बिल्कुल मुफ्त में प्रदान की जाएगी।  एयर इंडिया ने इस सेवा को डोमेस्टिक रूट्स पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर आरंभ किया है।

अब यात्री इंटरनेट से जुड़े सभी काम कर पाएंगे

एयर इंडिया के इस फैसले के बाद लोगों में एक खुशी की लहर है। अब लोग प्लेन में बोर नहीं होंगे। तथा इंटरनेट से जुड़े सारे काम कर पाएंगे। अपने परिवार वालो से बात चित कर पाएंगे। तथा इंटरनेट से संबंधित सारे काम बड़ी आसानी से करेंगे। यह कदम तो एक पहल है, इस फैसले के बाद ओर इसे विस्तार दिया जाएगा। और हर फ्लाइट्स मे यह सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।

यात्रियों के लिए यात्रा को सुविधा जनक बनाने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।

हालांकि इस तरह की सुविधा विदेशों में पहले से ही अवेलेबल है। लेकिन एयर इंडिया ऐसा करने वाली भारत की प्रथम एयर इंडिया बन गई हैं। इसी तरह इन फ्लाइट्स में मिलेगी ये सुविधा। एयरबस A 350 , बोइंग 787–9 , चुनिंदा एयरबस A 321 नियो विमानों में दी जाएगी सुविधा।

Leave a Comment