कार ने मारी ट्रक को टकर  3 लोगों की हुई मौत

Photo of author

By Admin

कार ने मारी ट्रक को टकर  3 लोगों की हुई मौत बुधवार की देर रात एक कार एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई और दो लोग की हालत काफी ग़म भीर हैं। मामला ऐसा है 3 की बुधवार की रात रांची में रहने वाले पॉच लोगे गुमला शादी अटैंड करके रांची लौट रहे थे । हादसा बसिया थाना क्षेत्र के बसिया मोड़ पर हुआ जहां पर खड़े एक ट्रक में कर ने पीछे से टकर मार दी वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी जिस वजह से ये एक्सीडेंट हो गया।

शादी में मिला मौत का तोफ़ा

सभी लोगों सिमडेगा में एक शादी से रांची जा रहे थे और इस ही बीच ये घटना होगी मारने वालों की पहचान पवन साहू, प्रवीन कुमार , और रतन घोष के रूप में की गई हैं। तीनों हो रांची के  हेंसल देवी मंडप रोड के रहने वाले हैं ।

108 ने नहीं सुनी गुहार 3 लोगों की हुई मौत

लोगो ने बताया कि की ट्रक में बीडी पता लोड था रात के करीब 2 बजे कर काफी रफ्तार में ट्रक से टकराई जिसे करने में सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए टकर नितनी तेज थी की लोग घबराके घर से बाहार निकले तो लोगो को हादसे की जान करी मिली लोगो ने 108 पर कॉल कर के एंबुलेंस  बुलाने  की कोशिश की पर सामने से कोई जवाब नहीं आया लोग आनन फानन में घायलों को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने 3 लोगों को मारा हुआ  घोषित कर दिया ।

Leave a Comment