धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल में गई मरीज की जान ।

Photo of author

By Admin

धनबाद में ( बीसीसीएल) के सेंट्रल हॉस्पिटल में मंगलवार को एक महिला मरीज की मौत होने से हंगामा मच गया हुआ यू की मरीज के परिवा वालेन हॉस्पिटल ओर डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी परिवार वाले का कहना था कि डॉक्टरों ने मरीज के इलाज लापरवाही बरती जिसके कारण यूके मरीज की मौत हो गई।

निमोनिया के इलाज के लिए आया था मरीज ।

मरीज लक्ष्मी देवी जो कि अपने परिवार के साथ पुटकी में रहती थी उनके पति रविन्द्र हेंब्रम जो कि (बीसीसीएल) के एम्प्लॉय हे 26 नवंबर को लक्ष्मी देवी को निमोनिया की इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल लाया गया था। जहां मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई परिवार का इल्ज़ाम हे कि डॉक्टरों ओर हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण लक्ष्मी देवी की मौत हुई है।

किया हॉस्पिटल की लापरवाही से गई मरीज की जान कौन हैं इन सब का जिम्मेदार ।

जैसे ही परिवार को लक्ष्मी की मौत की सूचना मिली वैसे परिवार जनों ने डॉक्टरों के खिलाफ नारेबाजी  शुरू कर दी हॉस्पिटल स्टाफ के समझाने के बाद भी परिवार जन संत नहीं हुए जब मामला हॉस्पिटल के हाथ से निकल गया तब हॉस्पिटल वाले ने तुरंत सरायढेला थाने में सूचना दी फिर पुलिस के आने के बाद पुलिस ने मामले को संभालते हुए सब शांत कराया पर परिवा जनों ने हॉस्पिटल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर दी है और पुलिस ने भी मुड़े की गंभीरता को समझ ये हुए इन सब के ज़िम्मेदार लोगों को सजा देने का भरोसा दिया हैं।

Leave a Comment