क्या झारखंड का वासेपुर फिर ले रहा अपना पूरा रुख?

Photo of author

By Admin

झारखण्ड का वासेपुर एक बार फिर चर्चा में आगया हे पर इस बार पिचर( गैंग ऑफ वासेपुर) के लिए नहीं बल्कि अपने असली एक्शन के लिए वासेपुर में रविवार रात फ़हीम खान के छोटे भाई नसीम खान पर दो बाइक सवारों ने हमला कर दीया नसीम बाल-बाल बच गए। हमले के बाद एक ऑडियो मिला जिस में प्रिंस खान ने  फ़हीम खान के खानदान को खत्म करने की धमकी दी हैं।

प्रिंस खान ने अपने ही मामा पर कराया हमला

सूत्रों से पता चला हे कि प्रिंस खान ने जिसपर हमला कराया वो उसका अपना सगा मामा है प्रिंस खान ने धमकी में कहा कि गाड़ी के भींच में आने के कारण बच गया पर अगली बार नहीं बचेगा धनबाद में केवल प्रिंस खान ही रंगदारी मांग सकता हे अगर किसी ओर ने ये हिम्मत की तो वो उसे ओर उसके खानदान को खत्म कर देगा पर ये ऑडियो क्लिप सही हे या गलत ये तो कहा नहीं जा सकता है।

घर के पास ही हुआ हमला बाल बाल बची जान

नसीम पर  वासेपुर अली नगर अब्दुल हक कॉम्प्लेक्स के पास दो लोगों ने फायरिंग की । नसीम भूली मोड से अपने घर जा रहा था अचानक दो बाइक पर सवार लोग उसके बाइक के पास आ गए और दोनों में से एक अपराधी अपनी गण निकलने लगा तभी अपराधी की मंशा जाके नसीम में अपनी बाइक की रफ्तार ओर तेज कर दी और अपराधी भी उसके पीछे लग गए अपराधी के फायरिंग करते ही नसीम आपनी बाइक छोड़ कर कुद गए और गोली सामने से आ रही गाड़ी में जा लगी जिसे नसीम की जान जाते जाते बच गई ।

लोगो ने बचाई जान

जैसे ही नसीम गली के बाहर आय तो लोगों न बताया कि वो दोनों अपराधी कुछ दूरी पर खड़े हैं। अपराधियों को देखते ही लोगो ने नसीम की जान बचने के लिए उन अपराधियों  पथराव करना शुरू कर पथराव होते ही अपराधियों फायरिंग शुरू कर दी पर कोई फायदा नहीं देख कर वो दोनों अपराधी भाग खड़े हुए। पुलिस को खबर की गई पुलिस ने आते ही अपनी छन बिन शुरू कर दि जिसे दोनों अपराधियों की पहचान सारिका ओर शहीद रजा के रूप में हुई हे दोनों अपराधियों के घर में छपेमारी
की गई पर दोनों अभी तक फरार है।

नसीम ने बैंक मोड थाना में  लिखित शिकायत दर्जी करी हे हे जिसमें उसने कहा हे कि वे नन्हे ओर ढोलू हत्याकांड का गवाह हे और वे गवाही ना दे सके इसलिए उसपर हमला कराया गया है
ओर पुलीस ने छपेमारी ओर तेज कर दी हे । ओर जल्दी अपराधी झेलने होंगे ऐसा पुलिस का कहना है।

Leave a Comment