रामगढ़ में बुधवार को हुआ सड़क हादसा,एक अल्पी ट्रैक ने स्कूल की गाड़ी को मारी टक्कर..

Photo of author

By Admin

रामगढ़ में बुधवार की सुबह को हुआ दर्दनाक हादसा। एक अल्पी ट्रैक ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को मारा टक्कर । यह दुर्घटना बोकारो रामगढ़ मार्ग के तिरला मोड़ के करीब हुई हैं। उस हादसे में 3 बच्चे ओर ऑटो ड्राइवर की भी मौत हो हुई। ओर उस हादसे ने 10 से ज्यादा बच्चे घायल भी हो गए है। सड़क हादसे के बाद ग्रामीण लोग घटना स्थल में पहुंचे ओर लोगों की मदद की। घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा हैं। मृत बच्चों में ज्यादा तार छोटे बच्चे ही है जिनकी उम्र 5_12 वर्ष के बीच है। झारखंड मे अधिक ठंड पड़ने के कारण उपर से ऑर्डर थी कि सारे स्कूल को 14 तारीख तक बंद रखा जाए, इसके बावजूद बच्चों का स्कूल चालू था। इस दुर्घटना के बाद ग्रामीण लोगों ने बहुत गुस्सा है। लोग सड़कों को जाम किए हुए हैं।
गुडविल मिशन स्कूल के बच्चे उस ऑटो में सवार थे। एक आलू से भरे ट्रक ने स्कूल ऑटो को भयानक टक्कर मारी। ट्रैक ड्राइवर की लापरवाही के कारण कितनों मां बाप ने अपनी संतान खो दी। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर कई लोग इक्कठा हो गए। ओर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।कुछ देर बाद पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने स्तिथि को संभालने की कोशिश की। रामगढ़ की विधायक ममता देवा भी घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों के परिजनों का रो रो कार बुरा हाल हो रहा हैं।

Leave a Comment